सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा बिहार विधान परिषद कोशी शिक्षक निर्वाचन 2023 के निमित्त गठित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। किशनगंज जिला के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी – सह – डीएम, किशनगंज के द्वारा अबतक की गई तैयारियों के गहन समीक्षा किया गया।
बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 31 मार्च को मतदान और 5 अप्रैल को मतगणना की तिथि निर्धारित है। कुल 685 की संख्या में मतदाता है। मतदान केंद्र की संख्या 8 है। आदर्श आचार संहिता, अभ्यर्थियों द्वारा सभा व रैली आदि की निगरानी हेतु गठित एफएसटी के कार्यों, मतदान कर्मियो का प्रशिक्षण, अंतिम रेंडमाइजेशन, नियुक्ति पत्र वितरण, आयुक्त कार्यालय से मतदान सामग्री प्राप्ति, माइक्रो प्रेक्षक की सूची, पीसीसीपी और जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति, पुलिस बल की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, नियंत्रण कक्ष गठन, मतदान के दिन निषेधाज्ञा, मतदान केंद्र पर आधरभूत सुविधा, मीडिया पास, वीडियोग्राफी आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
मतदाताओं की संख्या :
नगर परिषद किशनगंज अंतर्गत 162, किशनगंज प्रखंड अंतर्गत 49, कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत 106, बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत 96, दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत 61, ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत 86, पोठिया प्रखंड अंतर्गत 83, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत 42 है।
तृतीय और अंतिम रेंडमाइजेशन 28 मार्च को होने के उपरांत मतदान कर्मियो का नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। 30 मार्च को पूर्वाह्न 9 बजे सभी दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय में किया जाना है। निर्वाचन की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है।
बताते चलें कि बिहार विधान परिषद कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2023 के निर्वाची पदाधिकारी आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया हैं।
इस मौके पर डीडीसी मनन राम, एडीएम अनुज कुमार, डीएलएओ संदीप कुमार, एडीएम(लो. शि.) प्रमोद कुमार राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र, वरीय उप समाहर्त्ता विकास कुमार, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार, जिला सूचना एवम जन संपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
