किशनगंज:- बिहार के सीमांचल जिला किशनगंज में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज सभा भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों की एक बैठक में भाग लेने पहुंचे। मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है। बाढ़ और कोरोना दोनों की स्थिति से निपटना भी है, सरकार पुरी तरह से चुनाव कराने पर तैयार हैं। राज्य निर्वाचन आयोग जब चुनाव कराने की घोषणा करेंगे हम चुनाव कराने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि पूर्व की तरह ही पंचायत चुनाव होगा, इसमें किसी भी तरह की फैर बदल नही होगी। दो बच्चे से अधिक बच्चे के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में पहले की तरह ही चुनाव होगा, आगे जनसंख्या पर विचार होगी। पंचायती राज मंत्री किशनगंज के एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज सभा भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों की एक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज के निर्देशक सह बिहार विधान परिषद के उपमुख्य सचेतक डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने पंचायत प्रतिनिधि की बैठक में भाग लेने के लिए मंत्री को आमंत्रित किया था। जिसमें पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले के सभी त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई थी।