बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज नगर परिषद व थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक की सुरक्षा को लेकर टाउन थानाध्यक्ष ने गांधी चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर के साथ बैठक की। टाउन थाना में आयोजित बैठक के दौरान चीफ मैनेजर अमित कुमार के साथ थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कई बिन्दुओं पर व्यापक विचार विमर्श किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से दुरुस्त हो। ताकि बैंक में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि हाल के दिनों में शहर में घटित छिनतई की घटनाओं के जांच में पाया गया कि बदमाश बैंक से ही मोटी रकम की निकासी करने वाले पर नजर रखना शुरू करता है। ऐसी स्थिति में बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। गार्ड को यह जांच करना चाहिए कि बिना पासबुक के कोई बैंक में प्रवेश ना करें। बैंक में बेवजह संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों की सूचना फौरन पुलिस को दें। वहीं एसबीआई के चीफ मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बैंक में प्रवेश करने वाले लोगों का नाम व पता एक रजिस्टर में नोट किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों को यह व्यवस्था नागवार लग रही है। उन्होंने कहा कि बैंक से मोटी रकम के लेनदेन की जानकारी पुलिस को दें। पुलिस के द्वारा उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।