सारस न्यूज़, किशनगंज।
पौआखाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत भेभड़ा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही आँगन से दो वाटर मोटर पंप की चोरी का मामला सामने आया है। उक्त घटना के संबंध में मसूद आलम ने बताया कि उनके तथा उनके चचेरा भाई अब्दुल करीम का मकान एक ही आँगन में है। बीती रात को अज्ञात चोरों ने उनदोनों के आँगन में लगे वाटर मोटर पंप को चुरा लिया। सुबह घटना की जानकारी पीड़ित को जगने पर मिली। पीड़ित मसूद आलम ने कहा है कि वारदात की मौखिक सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई है।

