शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु किशनगंज जिला में सात चरणों में मतगणना की तिथि निर्धारित है। सातवे चरण अन्तर्गत बहादुरगंज प्रखंड का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देशन में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बहादुरगंज प्रखंड का मतगणना दिनांक 17.11.2021 एवं 18.11.2021 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, पुलिस लाइन में सम्पन्न होगी। मतगणना कार्य प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगा जो निर्वाची पदाधिकारी(पं)-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी/ निर्वाची पदाधिकारी(जि.प) -सह- अनुमंडल पदाधिकारी की देख-रेख में निर्दिष्ट टेबुलों पर होगी। सभी पद के लिए अलग अलग काउंटिंग हाल निर्धारित है। सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/प्राधिकृत पदाधिकारी/मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना कर्मी को पूर्णतः स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना कार्य कराने का निर्देश दिया गया है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश निर्गत कर दिया गया है।
विदित हो कि बहादुरगंज प्रखंड में सभी 6 पद हेतु मतदान 15 नवंबर को संपन्न हुआ था। सभी ईवीएम और बैलेट बॉक्स कड़ी सुरक्षा में बाजार समिति स्थिति बज्र गृह में रखे गए है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बाजार समिति में की गई व्यवस्था का अनुश्रवण करते हुए मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य में पूरे मनोयोग से कर्तव्य निर्वहन करें।