शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह -जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किशनगंज प्रखंड अंतर्गत गाँछपाड़ा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाछपाड़ा (बूथ संख्या 68), टेउसा पंचायत के प्राथमिक मध्य विद्यालय पीपला (74) एवं मध्य विद्यालय साल्की में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। डीएम के द्वारा मतदान संख्या 68 का निरीक्षण किया गया। यहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था। लोगो को उत्साह और उत्सवी माहौल में मतदान करते हुए देखा गया। निरीक्षण के समय तक बूथ संख्या 68 पर लगभग 75% तक मतदान देखा गया। इसी प्रकार अन्य बूथ पर भी शांतिपूर्ण मतदान पाया गया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए। विदित हो कि सुबह से हो रही वर्षा के बीच किशनगंज प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन 2021 का मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें। मौसम खराब होने के कारण भी मतदान केंद्रों पर मतदाता भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर जरनेटर की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक के माध्यम से मतदान किया जा रहा है। अगर गलत मतदाता बायोमेट्रिक में पकड़े जाते हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बायोमेट्रिक में बूथ पर गलत ढंग से वोट देने का प्रयास करते हुए पकड़े गए लोगो पर निश्चित रूप से भा.द. वि. और पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायगी।