शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
छत्तरगाछ हाट में ठीकेदार द्वारा मनमाने रूप से बट्टी वसूली को लेकर राजद छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल रब्बानी द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से लगातार विरोध करने के बाद, छत्तरगाछ पंचायत भवन में पोठिया सीओ निश्चल प्रेम के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में हाट ठीकेदार मो0 तनवीर आलम एवं शिकायतकर्ता पक्ष से राजद छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल रब्बानी मौजूद रहें। बैठक के दौरान दोनों पक्षों की बातों को सुना गया, जिसमे मनमाने रूप से बट्टी वसूली की राशि व विभिन्न समस्याओं पर बात चीत की गई। वहीं सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पुर्व के हाट ठीकेदार को बुलाकर उनसे बट्टी की राशि कितनी ली जाती थी जाना गया और वर्तमान हाट ठीकेदार द्वारा कितना वसूला जा रहा है यह भी जाना गया, दोनों द्वारा बताई गई राशि का मूल्यांकन किया गया, जिसमे सामने आया कि वर्तमान हाट ठीकेदार मो0 तनवीर आलम द्वारा वसूली की जा रही राशि मे ज्यादा परिवर्तन नही है, बस मवेशी में लगभग 50-100 रुपये अधिक वसूली की बात सामने आ रही है। बैठक में मौजूद ग्रामीणों व दोनों पक्षों के बातों को सुनने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे किशनगंज एडीएम के पास भेजा गया है। अब वहां से जो भी बट्टी राशि निर्धारित की जाएगी उसे दोनों पक्ष सहमति से मानेंगे। बताते चलें कि उक्त बैठक किशनगंज एडीएम के आस्वाशन के बाद मंगलवार को सीओ के अध्यक्षता में की गई। बैठक में मौजूद लोगों ने सीओ निश्चल प्रेम के समझ अन्य समस्याओं को भी रखा, जिनमे छत्तरगाछ बाजार में सार्वजनिक शौचालय का ना होना। किशनगंज-ठाकुरंगज मुख्य सड़क स्थित छत्तरगाछ बाजार में रोड किनारे पीडब्ल्यूडी के जमीन पर अतिक्रमण जिससे आये दिन सरक दुर्घटना एवं जाम की समस्या होना शामिल हैं। ग्रामीणों द्वारा समस्याओं को सुनने के बाद सीओ निश्चल प्रेम ने बताया कि छत्तरगाछ बाजार में शौचालय हेतु जमीन चिन्हित कर ली गयी है, जब भी शौचालय का प्रावधान आएगा, चिन्हित जमीन पर शौचालय का निर्माण हो जाएगा। वहीं सीओ ने अतिक्रमण पर कहा कि रोड किनारे पीडब्ल्यूडी की जमीन को अतिक्रमण किये लोगों को जमीन का मापी करवाकर नोटिस दे दिया गया है, साथ ही अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीओ किशनगंज से 100 पुलिस बल की मांग की गई है। ताकि अतिक्रमण को खाली करवाया जा सके। उक्त बैठक में सीआई अरुण कुमार पांडे, छत्तरगाछ मुखिया अबुल क़ासिम, रायपुर मुखिया प्रतिनिधि मो0 शब्बीर अहमद, पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष आरिज़ एहकाम, छत्तरगाछ कैंप प्रभारी सरोज कुमार, राजद छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल रब्बानी, भीम आर्मी के किशनगंज विधानसभा प्रभारी राज कुमार राय, अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी प्रवेज आलम खां, हाट ठीकेदार तनवीर आलम, मो0 रमजान, नजरुल इस्लाम, अरशद आलम, नुरुल हक, मो0 केसर आलम, आदि मौजूद थें।
