सारस न्यूज़, किशनगंज।
पोठिया व ठाकुरगंज प्रखंड की सीमा पर महानंदा नदी में तीन युवकों के डूबने से हुई मौत के मामले में अवैध रूप से बालू खनन का मामला भी सामने आ रहा है। ग्रामीणों का इस मामले में कहना है कि प्रतिदिन इस स्थल पर यंत्र के माध्यम से पानी के नीचे काफी अंदर जाकर बालू का खनन किया जाता है। जो कि नियमानुसार गलत है लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है। और इसी कारण नदी में जगह-जगह काफी गड्ढा होने के कारण युवकों की डूबने से मौत हुई है। खनन विभाग इस पर पूरी तरह से मौन धारण साधे बैठी हुई है। यही नहीं ग्रामीणों का सीधे तौर पर कहना है कि घाट की बंदोंबस्ती रायपुर मौजा में है लेकिन इसे बारमनी मौजा में ही खनन किया जा रहा है, और घटना भी इसी बारमनी मौजा में ही घटी है।
