शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर बुधवार को हुई बडीजान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फुरकान आलम पर हुए हमले के संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बात की। पूर्व विधायक कोचाधामन ने कहा कि इस मामले में कोई निर्दोष नहीं फंसना चाहिए और दोषी बचना नहीं चाहिए। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।