सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज मुख्य सचिव बिहार, पटना के पत्रांक- 1298 दिनांक – 24.05.2022 द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के संबंध में जारी दिशा-निर्देश को लागू किए जाने के निमित्त समयबद्ध रूपरेखा तैयार करते हुए रोगजार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए कर्णांकित राशि योग्य आवेदकों में वितरण किया जाना है।
इस निमित्त इस जिले में कुल 6224 आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा जॉच दल गठित कर स्थलीय जॉच कराया जाना है, जिसमें आवेदकों से बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम, बिहार, पटना द्वारा प्राप्त जॉच पत्रक में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जायेगी तथा जाँच दल द्वारा आवेदक को पावती रसीद दी जाएगी जिसमें प्रत्येक आवेदक को साक्षात्कार प्रमाण पत्र की तिथि अंकित रहेगी।
स्थलीय जाँच की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आवेदकों का साक्षात्कार / प्रमाण पत्र, सत्यापन कार्य जिला स्तर पर दिनांक 30.06.2022 तक सम्पन्न होगा। साक्षात्कार / प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, किशनगंज ( प्रखण्ड किशनगंज मुख्यालय परिसर में अवस्थित) में किया जाएगा। साक्षात्कार / प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु स्थलीय जॉच टीम द्वारा दी गई पावती रसीद एवं आवेदन जमा करने की पावती रसीद साक्षात्कार / प्रमाण पत्र सत्यापन करने के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
