शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, दिघलबैंक।
किशनगंज जिला के दिघलबैंक में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत 80 लाख 37 हजार 631 रुपये की लागत से 1.3 किलोमीटर लम्बी प्रखण्ड के ताराबारी गाँव से काटा तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास राजद के विधायक सऊद आलम ने समारोह पूर्वक किया बताते चले कि उक्त सड़क के लिए स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे। अब सड़क निर्माण से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। वही विधायक ने लोगो से कहाँ सड़क निर्माण पर ध्यान रखे ताकि संवेदक बेहतर तरीके से काम करे। शिलान्यास समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे।