सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान व अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने यूक्रेन में फंसे छात्र के अभिभावकों से मिलने उनके घर पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। बताते चलें कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र से चार मेडिकल छात्र यूक्रेन पढ़ाई करने गए थे। जिसमें से छात्रा अकांक्षा कुमारी, पिता ईश्वर प्रसाद दास, गांव बेणुगढ़ की सकुशल घर वापसी हो पाई है। वहीं हुमा अफ्रीन पिता मोहम्मद फारूक आजम, ग्राम भोरहा, अरशदुल हुदा पिता नईमुल हुदा गांव झुनकी मुशहरा, राहुल कुमार सिंह पिता सुबोध प्रसाद सिंह गांव हरहरिया डाकपोखर की वापसी नहीं होने से परिवार के सदस्य चिंतित दिखे। वहीं आकांक्षा कुमारी के सकुशल घर वापसी से घर में खुशी का माहौल बना हुआ है।
बीडीओ गन्नौर पासवान व सीईओ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल के छात्र को घर वापसी को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है बिहार सरकार एवं भारत सरकार बच्चों को सकुशल लाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होनें अभिभावकों से अनुरोध किया कि कृपया धैर्य बनाकर रखें। बच्चे सकुशल घर पहुंचेंगे। जिस तरह आकांक्षा कुमारी की वतन वापसी हुई है, उसी प्रकार अन्य छात्र भी सकुशल वतन लौटेंगे।