शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा डीआरडीए परिसर स्थित रचना भवन में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों, राजस्व संग्रहण, भू-अर्जन एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू-लगान वसूली, सेस, मांग वसूली, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण, एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण, जल संचयन का अतिक्रमण, न्यायालय वाद, भू-हदबंदी, भू-दान, सरजमीं सेवा समेत पंचायत की तैयारियो आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा करते हुए पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम समाहर्त्ता, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा आगामी पंचायत निर्वाचन 2021 के मद्देनजर स्क्वॉड टीम के गठन का निर्देश दिया तथा अंचल क्षेत्र में सीमावर्ती स्थानों पर निगरानी का निर्देश दिया। नदियों के जल स्तर और संभावित बाढ़/वर्षापात की समीक्षा के क्रम में डॉ आदित्य प्रकाश ने क्षमता से अधिक सवारी के साथ नाव परिचालन को रोकने, निजी नाव के नियमानुसार अहर्ता पूर्ण कर परिचालन के निर्देश दिए गए।
राजस्व संग्रहण कार्य कि समीक्षा उपरांत राजस्व वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी अंचलाधिकारियो को दिया गया। ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामलो में पाया गया कि जिला में 83% म्यूटेशन का कार्य निष्पादित हुए है जिसमे टेढ़ागाछ में मात्र 68% म्यूटेशन पूर्ण हुआ है। म्यूटेशन के कार्य में अनावश्यक रूप से अस्वीकृत करने की प्रवृति सुधारने का निर्देश सभी सीओ (Circle Officer) को दिया गया। परीमार्जन पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। लंबित म्यूटेशन को इस माह के अंत तक निष्पादित करने तथा ऑपरेशन अभियान बसेरा अंतर्गत पर्चा वितरण, सर्वे सूची के आधार पर भूमिहीन को जमीन बंदीबस्त पर्चा वितरण करने हेतु अधिकाधिक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया। सभी अंचलाधिकारी को कंपाईलेशन शीट पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। खराब प्रदर्शन वाले अंचल को निर्देश दिया गया कि डीसीएलआर से समन्वय के द्वारा ऑनलाइन अपलोड, एंट्री सुनिश्चित कराए। सरकारी भूमि, रैयती जमीन के अतिक्रमण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के आलोक में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया है। सभी अंचल में 10 बड़े राजस्व बकायेदार, डिफाल्टर को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बीएलडीआर एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया गया। इसी प्रकार वृहद परियोजनाओं के भू-अर्जन यथा अररिया गलगलिया रेल लाइन, इंडो नेपाल सड़क में अधिग्रहित होने वाली भूमि के निमित किए जाने वाले कार्यों में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्यकारी एजेंसी रेलवे और अंचल अधिकारी, ठाकुरगंज, दिघलबैंक और टेढ़ागाछ के कार्यों पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई और 30 सितंबर तक कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नीलाम पत्र की समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों अंचल अधिकारियों के नीलाम पत्र वादों में अधियाची पदाधिकारी के साथ समन्वय कर लगातार राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए गए। दिनांक 04 अक्टूबर को शिविर आयोजित कर संधारित राजस्व पंजी नौ व दस का मिलान करने का निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया गया। आपदा प्रबंधन से संबंधित समीक्षा में सभी सीओ और एसडीओ के स्तर पर लंबित प्रस्ताव पर समीक्षा की गई। अनुग्रह अनुदान, अग्निकांड, बज्रपात, मकान क्षति संबंधित अभिलेख तैयार कर त्वरित निष्पादन हेतु प्रस्ताव जिला आपदा को भेजने हेतु निर्देश समाहर्त्ता, डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी सीओ और एसडीओ को दिया। कोविड काल में कोरोना वायरस संक्रमण से हुए मृत्यु का सत्यापन कर अनुग्रह अनुदान का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। लंबित एसी, डीसी बिल समायोजन शीघ्र करवाने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में समाहर्त्ता के अतिरिक्त अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार, डीएलएओ राशिद आलम, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन सह डीसीएलआर आफाक अहमद, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार, सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।