शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज:- दिनांक-12.12.2021 की देर संध्या कोचाधामन थानान्तर्गत रहमतपाड़ा स्थित शहनाज पेट्रोल पम्प पर दो बाईक पर सवार 4-5 अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर पेट्रोल पम्प के कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 5 लाख से अधिक राशि की लूट कर फायर करते हुए फरार हो गये। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक, किशनगंज ने गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी, लूट की राशि एवं हथियार की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया।
उक्त टीम में थानाध्यक्ष कोचाधामन, किशनगंज, बहादुरगंज, पहाड़कट्टा, तकनिकी सेल एवं अन्य कर्मी शामिल थे। गठित एस०आई०टी० के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान के माध्यम से घटना में शामिल अपराधकर्मियों की खोजबीन की जाने लगी। इसी क्रम में दिनांक-17.12.21 को देर संध्या गुप्त सूचना मिली कि कोचाधामन थानान्तर्गत मौजाबाड़ी महानंदा पुल के नीचे कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए है। उक्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को देते हुए किशनगंज पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते हुए 10 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। धर-पकड़ के क्रम में कुछ अपराधकर्मी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये।
पकड़ाये अपराधकर्मी नुरशाद उर्फ डॉन, मो० तहसीन उर्फ टाईगर, मुकलेश्वर रहमान उर्फ आलम ने पूछताछ के क्रम में बताया कि इनलोगों का करीब 12-15 लोगों का एक गिरोह है, जो किशनगंज, पूर्णियां, अररिया एवं अन्य जिलों में लूट, डकैती एवं चोरी की घटना को अंजाम दिये है। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधकर्मियों ने बताया कि दिनांक-12.12.21 को लोहागाड़ा स्थित अलाउद्दीन के द्वारा किराये पर लिये गये मकान में बम बनाने के क्रम में बारूद को रगड़ने के दौरान आग लग गयी। धुआँ उठते देख जमा हुए सभी अपराधकर्मी वहाँ से भाग निकले। भागने के क्रम में डॉन एवं उसके सहयोगी रहमतपाड़ा पहुँचकर पेट्रोल पम्प लूट की घटना को अंजाम दिये। पकड़ाये अपराधी तहसीन उर्फ टाईगर एवं अन्य अपराधकर्मी ने बताया कि रामपुर स्थित आलू-प्याज के व्यवसायी एवं मस्तान चौक स्थित व्यवसायी से लूट की घटना को इन्हीं लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसमें इनके कुछ सहयोगी पकड़े जा चुके है। पकड़ाये अपराधकर्मियों की निशानदेही पर लूटी गयी राशि, घटना में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन को जप्त किया गया है। उक्त घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-337/21, दिनांक-13.12.21, धारा 392 एवं कोचाधामन थाना कांड सं0-346/21, दिनांक-18.12.21, धारा -399 /402/413/414 भा०द०वि० एवं 25 1-बी ए/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिo अंकित किया गया है। उक्त घटना में शामिल अपराधियों के विरूद्ध त्वरित विचारण कराते हुए कठोर सजा दिलायी जायेगी। उक्त टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 10,000 रूपये से पुरस्कृत करते हुए पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना को भी पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा की जायेगी।
गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम:-
- नुरशाद उर्फ डॉन, कोचाधामन
- मो० तहसीन उर्फ टाईगर, पूर्णिया
- मुकलेश्वर रहमान उर्फ आलम, किशनगंज
- मो० लायक पूर्णियां
- मो0 आजम, किशनगंज
- अजय कुमार यादव, पूर्णियां
- अजीत कुमार जायसवाल, मधेपुरा 8. आरिफ, किशनगंज
- अलाउद्दीन अंसारी, गर्वनडंगा, किशनगंज
- जमेरुल शाह, बहादुरगंज, किशनगंज
बरामदगी:-
- 1,69,000 रूपये नकद
- ऑटोमैटिक पिस्टल -02
- जिंदा कारतूस-08
- बाईक -05
- मोबाईल-04
- बम बनाने हेतु कच्चा मैटेरियल
- जर्दा डब्बा-08
- सुतली आधा किलोग्राम
- लोहे का प्लेट, मलाही 50 पीस
- प्लास्टिक पैकेट में रखा बारूद
- बॉस का फटठा -05
नुरशॉद उर्फ डॉन का अपराधिक इतिहासः-
- कोचाधामन थाना कांड सं0-32/19, दि0-07.02.19, धारा-397/395 भा0द0वि0
- कोचाधामन थाना कांड सं0-42/19, दि0-18.02.19, धारा-356/379 भा 0द0वि0
- कोचाधामन थाना कांड सं0-76/19, दि0-21.03.21, धारा-392/302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
- कोचाधामन थाना कांड सं0-150/19, दि0-06.06.19, धारा-457/380/401 भा0द0वि0
- कोचाधामन थाना कांड सं0-184/19, दि0-28.06.19, धारा-395 भा0द0वि0
- कोचाधामन थाना कांड सं0-24/16, दि0-10.02.16, धारा-397/395 भा0द0वि0
- कोचाधामन थाना कांड सं०-150/15, दि0-07.09.15, धारा-395 भा०द०वि०
- कोचाधामन थाना कांड सं०-168/17, दि0- 03.11.17, धारा-379 भा0द0वि0
- कोचाधामन थाना कांड सं0-265/19, धारा- 413/414 भा०द०वि०
- कोचाधामन थाना कांड सं0-301/21, दि0-02.11.21, धारा-392 भा०द०वि०
- कोचाधामन थाना कांड सं0-337/21, दि0-13.12.21, धारा -392 भा0द0वि0
टीम में शामिल सदस्य:-
- अनवर जावेद अंसारी, अनु०प०पदा० किशनगंज
- सतीश कुमार हिमांशु, थानाध्यक्ष किशनगंज
- सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन
- आरिज एहकाम, थानाध्यक्ष पहाड़कट्टा
- संजय कुमार, थानाध्यक्ष, बहादुरगंज
- राहुल कुमार, परि0पु0अ0नि0 किशनगंज थाना
- कुणाल कुमार, परि0पु0अ0नि0 किशनगंज थाना
- अश्विनी कुमार, परि0पु0अ0नि0 कोचाधामन थाना
- प्रमोद कुमार एवं सुमित कुमार तकनिकी शाखा तथा अन्य पुलिसकर्मी।