सारस न्यूज, किशनगंज।
राजेश कामती हत्या कांड मामले में अर्राबाड़ी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला समेत तीन नामजद अभियुक्त में से एक अभियुक्त फिरोज अहमद (40 वर्ष) पिता खलील अहमद को सोमवार को छत्तरगाछ बाजार से सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जैल भेज दिया है। बताते चलें कि राजेश कमती हत्याकांड मामले में उसके स्वजनों ने एक महिला समेत तीन लोगों के ख़िलाफ़ हत्या करने की आशंका जताते हुए अर्राबाड़ी ओपी में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी, इसी के तहत सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी बाबूलाल राम ने छत्तरगाछ बाजार में छापेमारी कर फ़िरोज अहमद (40 वर्ष) पिता खलील अहमद साकिन मिर्जाभाग शरीफ नगर थाना जिला अररिया को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि बीते बुधवार से लापता राजेश कामती का शव दिनांक 27 मई रोज शुक्रवार को खड़खड़ी के पास डोंक नदी में मिला था। इसके बाद परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए अस्पताल रोड से बाजार जाने वाली सड़क को जाम कर दिया था। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी बाबूलाल राम ने बताया की परिजनों के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 55/22 के तहत मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, इसी दौरान सोमवार सन्ध्या गुप्त सूचना मिली कि नामजद अभियुक्तों में से एक फिरोज आलम छत्तरगाछ बाजार आया हुआ है, सूचना मिलते ही छापेमारी कर अभियुक्त फिरोज आलम को गिरफ्तार कर ओपी लाया गया, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जैल भेज दिया गया है,वहीं दूसरी ओर अन्य नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
