Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रामनवमी को लेकर जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई शोभायात्रा, प्रशासन द्वारा सुरक्षा के किए गए पुख्ते इंतजाम।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

रामनवमी को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए थे। शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई रामनवमी की शोभायात्रा। गुरुवार को किशनगंज में निकली गई भव्य रामोत्सव शोभायात्रा को लेकर पुलिस सुबह से ही सतर्कता बरत रही थी। शोभायात्रा के प्रारंभ वाले स्थल रुईधासा मैदान में सुबह 09 बजे से ही एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व्यवस्था का जायजा लेते रहे। जुलूस वाले मार्ग मे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

वहीं गांधी चौक से करीब दो घंटे तक शोभायात्रा गुजरती रही। इस दौरान एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी सौदागरपट्टी स्थित मस्जिद के बाहर अंत तक मौजूद रहे। वही मुख्यालय डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, बीडीओ परवेज आलम, सीओ समीर कुमार की भी प्रतिनियुक्ति अलग अलग स्थानों में की गई थी। इधर डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू अपने कनीय अधिकारियों से पल पल की जानकारी लेते रहे। पुलिस की एक टीम को सादे लिबास में भी तैनात किया गया था। वही शोभायात्रा में महिला रामभक्तों की अत्यधिक भीड़ के कारण कई स्थानों में महिला पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। इधर पूरे जिले में 160 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। रामनवी शोभायात्रा मे विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शहरी क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। दो दर्जन संवेदनशील स्थानों में विशेष रूप से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

विशाल शोभायात्रा कैलटेक्स चौक रेलवे गुमटी से निकलने के कारण आरपीएफ व रेलवे प्रशासन रेलवे गुमटी मे मौजूद थे, साथ ही रेल पुलिस व रेल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रेल गेट के पास आरपीएफ व रेल पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। रेल गेट से शोभायात्रा लगभग दो से ढाई घंटे तक निकल रही थी। इस दौरान अप व डाउन लाइन पर कई ट्रेनों का आवागमन हो रहा था हर 10 से 15 मिनट पर रेलवे फाटक बंद हो रहा था। रेलवे गेट पर आरपीएफ के महिला पदाधिकारी प्रिती कुमारी ने अपने टीम के साथ मोर्चा संभाल रखा था। वहीं रेलवे गेट पर एसडीएम, एसडीपीओ, टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह भी मौजूद रहकर रामभक्तों को रेलवे गेट पार करवा रहे थे। वहीं रेलवे गेट पर आरपीएफ के अधिकारी व रेल पुलिस जुलूस के अंत तक रेल गुमटी के पास मौजूद रहे। इधर रूईधासा से गौशाला तक जुलूस के गुजरने वाले सभी मार्गों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये खबरें कहीं छूट तो नहीं गई

error: Content is protected !!