विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने रामपूर मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप 24 बोतल विदेशी शराब के साथ स्कूटी सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर दीपक व आनंद सिंह बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का रहने वाला है। दोनो युवक बंगाल के दालकोला से स्कूटी से शराब लेकर किशनगंज की और आ रहा था। इसी दौरान रामपूर चेक पोस्ट पार करने के दौरान उत्पाद विभाग की नजर स्कूटी सवार दोनो युवकों पर पड़ी। टीम को आशंका होने पर दोनो युवकों को रुकवाया गया और डिक्की की तालाशी ली गई। तलाशी के बाद शराब बरामद होते ही दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब स्कूटी के सीट के नीचे छिपा कर रखा गया था। दोनो तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।