बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके। यह बातें सोमवार को जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार (वन) ने व्यवहार न्यायालय सभागार में बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी संधि, सहमति और मध्यस्थता के आधार पर वादों के निष्पादन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से परामर्श प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर इसकी सूची सभी संबंधित विभाग की ओर से शीघ्र उपलब्ध करवा दिए जाए। जिससे कि प्रभावित पक्ष को आवश्यक परामर्श के साथ मध्यस्थता की सुविधा ससमय उपलब्ध करवाया जा सके। वही इस दरम्यान जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर के वादों में संधि की संभावना वाले मामलों को चिन्हित कर संबंधित सूची उपलब्ध करवा दें। साथ ही बिजली विभाग, बीएसएनएल और श्रम विभाग सहित कई अन्य विभाग को सूची उपलब्ध करवाने को कहा गया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव जितेन्द्र कुमार (वन) ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के साथ किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के स्तर से लोगों को विभिन्न प्रकार के वादों के निष्पादन के लिए जरूरी परामर्श दिए जा रहे हैं। इसके लिए प्राधिकार के मोबाइल नंबर 7654466520, 9693475443 और 06456-223299 पर किसी भी कार्य दिवस के दिन संपर्क कर आवश्यकतानुसार सुविधा और परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार, विद्युत सहायक अभियंता , श्रम अधीक्षक, बीएसएनएल पदाधिकारी सहित प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे।