बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग) द्वारा आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग के हित को देखते हुए एपिड योजना और राष्ट्रीय वयोश्री योजना शुरू किए गए हैं। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों का वृद्धावस्था से संबंधित किसी भी प्रकार के दिव्यांगता और शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति को जीवन सहायक उपकरण प्रदान किए जाते हैं। इस राष्ट्रीय वयोश्री योजना का क्रियान्वयन तीन चरणों में किया जाना है।
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि इसके अंतर्गत पहले चरण में दिव्यांगजनों का पंजीकरण, दूसरे चरण में प्रखंड स्तर पर परीक्षण शिविर आयोजित कर सहायक उपकरणों के लिए चिह्नांकन और तीसरे चरण में चयनित लाभर्थियों को उपकरणों का निशुल्क वितरण किया जाना है। कोई भी इच्छुक लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन जन सेवा केंद्र में जाकर निशुल्क करवा सकते हैं। एपिड योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कार्य चलाई जाएगी। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड में रजिस्ट्रेशन के लिए 127 जन सेवा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में एक जन सेवा केंद्र, बहादुरगंज प्रखंड में 20 जन सेवा केंद्र, दिघलबैंक प्रखंड में 16 जन सेवा केंद्र, किशनगंज प्रखंड में 10 जन सेवा केंद्र, कोचाधामन प्रखंड में 24 जन सेवा केंद्र, पोठिया प्रखंड में 22 जन सेवा केंद्र, टेढ़ागछ प्रखंड में 12 जन सेवा केंद्र और ठाकुरगंज प्रखंड में 22 जन सेवा केंद्र बने हैं।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के समय पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का प्रमाण पत्र और विकलांगता पेंशन कार्ड सहित कई अन्य प्रमाणपत्र को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत 26 प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इनमें समायोजक छड़ी, एलवो बैशाखी, ट्राईपोड, बीटीई, फोल्डिग व्हील चेयर, फोल्डिग वाकर, स्पाइनल स्पोर्ट, सिलिकान फोम तकिया, नजर का चश्मा, कृत्रिम दांत, फुट केयर किट, नी ब्रेस, सरवाइकल कालर और रोलेटर सहित कई अन्य उपकरण को शामिल किया गया है।