Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में टीकाकरण के साथ कोविड जांच की भी व्यवस्था (प्रेस विज्ञप्ति 973, दिनांक30/10/2021)

Oct 30, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

-रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में टीकाकरण के साथ कोविड जांच की भी व्यवस्था
-अन्य प्रदेशों से त्यौहारों में घर आने वाले लोगों के लिए बनाया गया विशेष टीकाकरण केंद्र
-जिले के अंतिम व्यक्ति को टीका दिलाने तक प्रयास जारी रहेगा : जिलाधिकारी
किशनगंज , 30अक्टूबर।

संक्रमण काल में त्यौहारों का रंग फीका न पड़े इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। त्यौहारों को लेकर दूसरे राज्यों में रहने वाले परदेशियों का घर लौटने का सिलिसला जारी है। ऐसे में जिले के रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में दूसरे राज्यों से आने वाले परदेशियों के टीकाकरण के साथ जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। वहीं जिले के सभी प्रखंड में 9 टू 9 कुल 08 टीकाकरण केंद्र संचालित है। जहां पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं मतदाता सूची के आधार पर तैयार रिपोर्ट पर वंचितों को टीकाकृत किये जाने का प्रशासनिक प्रयास अप्रत्याशित रूप से सफल रहा। इसे टीकाकरण अभियान की सफलता में जुटे तमाम अधिकारी व कर्मियों के उत्साहवर्द्धन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उक्त रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में स्थित टीकाकरण जिला कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत कुमार एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक अजय कुमार साह के निगरानी में संचालित किया जा रहा है |

टीके से इनकार को मनाने के लिए टीम का गठन:-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशानिर्देश के आलोक में सर्वे में पाए गये टीकाकरण से इंकार करने वालों को मनाने के लिए प्रखंड स्तरीय टीम का गठन किया जा रहा है। जिसमें केयर, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक एवं सामुदायिक उत्प्रेरक को प्रतिनिधि सदस्य बनाया गया है। अभियान की सफलता से उत्साहित प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमा जल्द ही जिले में शतप्रतिशत लोगों की टीकाकरण की उम्मीद बांधे है।

जिले में अंतिम व्यक्ति को टीका दिलाने तक प्रयास जारी रहेगा:- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि सामूहिक प्रयास से लगातार जारी अभियान के माध्यम से जिले में लक्ष्य के कुल 67 प्रतिशत लोगों को कोरोना का प्रथम टीका लगाया जा सका है व 18 प्रतिशत लोगों को टीका की सम्पूर्ण डोज दी गयी है। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित टीकाकरण अभियान निरंतर अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर है। साथ ही गुरुवार को हुए टीकाकरण अभियान की उपलब्धि को संतोषजनक बताया तथा उन्होंने कहा कि इसके लिये टीकाकरण की मुहिम से जुटे तमाम विभागीय अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं। सामूहिक प्रयास से ही बेहतर नतीजे हासिल किये जा सकते हैं। अभी संक्रमण के फैलाव का खतरा बरकरार है। खास कर दीपावली व छठ महापर्व को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। जिन्होंने किसी कारण अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, प्राथमिकता के आधार पर टीका लगायें। इस वैश्विक महामारी से आम जनमानस को निजात दिलाने का यही एक उपाय है। संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के आखिरी व्यक्ति के टीकाकृत होने तक हमें अपना प्रयास जारी रखना होगा। ताकि इस महामारी को करारी शिकस्त दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!