देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने टेढ़ागाछ से जोकी जाने वाली मुख्य मार्ग को झाला चौक के पास जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बताते चलें कि बिजली आपूर्ति की बदहाली के कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबुर है। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए टेढ़ागाछ पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर पहूंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर रोड से जाम हटाने का काम किया, और बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द बिजली बहाल करने की बात कही।

इस मौके पर थानाध्यक्ष निरज कुमार निराला, प्रशिक्षु दरोगा धनजी कुमार, कुंदन कुमार आदि पुलिस के जवान मौजूद रहे। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार के शाम से हीं बिजली इलाके से गुल है। बिजली आपूर्ति पुरी तरह से बाधित है। और बिजली विभाग कुम्भकरणी निंद्रा में सो रही है। बिजली नहीं रहने से इलाके में लोगों का मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई लिखाई, दुकानदारी, सरकारी एवं निजी कार्यालयों के साथ, अन्य जरुरी कार्य बिल्कुल ठप पड़ गया है। तो दुकानदारों ने बताया कि नियमित बिजली नहीं रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली विभाग के अधिकारीयों से दूरभाष पर बातचीत में बताया कि बारिश की वजह से 33 KV लाईन प्रखंड को सही से नहीं मिल रहा है और टेढ़ागाछ में जम्फर खराब हो जाने से बिजली बाधित है। जल्द इसे ठीक कर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों की मानें तो बिजली विभाग की ऐसी लापरवाही के कारण अक्सर लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बिजली विभाग द्वारा अक्सर घटिया किस्म के उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। जिससे कभी भी पोल उखड़ जाता है तो कभी तार टूटने जैसी घटना हो जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कदम उठाया जाए। जिससे बिजली आपूर्ति लोगों को नियमित रूप से मिल सके।
