बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला के गंधर्वडांगा थाना के कांटा ताराबाड़ी के समीप चार दिन पूर्व एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया। एसडीपीओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी ने बहादुरगंज थाना में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल दो अपराधी और लूट का सामान खरीदने वाले एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई रकम का तीन हजार रुपये नकद एवं 25 भरी चांदी सहित घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक चाकू भी बरामद किया गया है।
अपराधियों ने कांटा टप्पू निवासी जलेश्वर कर्मकार से बीते रविवार की शाम डुमरिया हाट पौआखाली से अपने घर लौटने के दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधी जमालुद्दीन एवं उनके दो साथी जलेश्वर कर्मकार को रोककर गोलीबारी कर नकदी और चांदी के जेवरात लूटा था। जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। उसके निशानदेही पर इरशाद आलम ग्राम सिघिया थाना बहादुरगंज को गिरफ्तार किया गया। जिसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने हिस्से का तीन हजार रुपए प्रस्तुत किया। उसने अपने हिस्से का 25 भरी चांदी के जेवरात बहादुरगंज बाजार के विजय ज्वेलर्स के यहां बेचने की बात कही। पुलिस ने छापेमारी कर चांदी बरामद करते हुए विजय ज्वेलर्स के मालिक विजय कुमार को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार विजय कुमार ने बताया कि इरशाद से नौ हजार रुपये में चांदी खरीदा था। पुलिस ने लूट कांड में तीनों की संलिप्तता पाते हुए दोनों दोनों अपराधी और जेवर खरीदने वाले व्यवसायी पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गन्धर्वडांगा थाना कांड संख्या 39/21 का उछ्वेदन करते हुए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।