शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज नगर पंचायत के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी शशिकांत झा ने बहादुरगंज नगर पंचायत के ब्रांड एंबेसडर पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने त्यागपत्र देकर नगर पंचायत बहादुरगंज के ब्रांड एंबेसडर पद से इस्तीफा दिया। त्यागपत्र में वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी शशिकांत झा ने बताया कि आपके द्वारा सभी जगहों पर मुझे नगर पंचायत बहादुरगंज के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की बात कही जा रही है, किंतु मुझे पद पर चयनित की कोई भी अधिकृत सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है जो खेद का विषय है, अगर आपके अस्तर से ऐसा कोई निर्णय लिया गया है तो इस पर मेरा कोई मानतत्व नहीं लिया जा सका है, उक्त पदों का श्रृजन नगर विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान में भाग लेकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है, किंतु मैंने अनुभव किया है कि नगर प्रशासन बहादुरगंज द्वारा साफ सफाई अभियान के प्रति उनका रुख संक्रामक नहीं दिखता है ऐसी स्थितियों में मेरा मनोनयन इस पद पर उपयुक्त नहीं है। जब इन सारे पहलुओं पर नगर पंचायत बहादुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई।
