शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के धनपुरा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो से करीब 100 लीटर शराब बरामद,पुलिस तस्कर को धर दबोचा, ऑटो की चेसिस में लकड़ीनुमा बॉक्स बना कर शराब की सप्लाई करने का खुलासा, बहादुरगंज कोलभिटा का रहने वाला तस्कर मोजिब को भेजा जेल,एसएचओ सुमन कुमार सिंह और वीर प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई