सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
श्रीकांत शास्त्री भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा बिहार मोटरगाड़ी (संशोधन) नियामावली 2020 के अधिन विद्यालय वाहनों के सुरक्षित परिचालन एवं उसका उपयोग करने वाले छात्र-छात्राओं के जीवनरक्षा एवं सुरक्षित यात्रा के लिए विद्यालय वाहन परिवहन अनुश्रवण / समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित कराने का निदेश दिया गया।
यह बैठक सामान्यतया प्रत्येक तीन माह में एक बार होगी। जिला सुरक्षा समिति के सभी सदस्य इस बैठक के सदस्य होंगे तथा जिलान्तर्गत सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं परिवहन प्रभारी भी समिति के सदस्य होंगे। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वर्ष 2022 की पहली बैठक दिनांक 10.06.2022 से पूर्व कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
