बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी के द्वारा बीते शुक्रवार 03 दिसंबर को बिहार विधानसभा सत्र के तारांकित प्रश्न काल में, सड़क दुर्घटना में मृत स्वजन को आर्थिक अनुदान राशि नहीं मिलने का प्रश्न उठाकर शीघ्र अनुदान राशि देने की मांग की गई थी। उक्त सवाल पर संज्ञान लिया गया और उसी दिन शुक्रवार को अंचल कार्यालय में बुलाकर सड़क दुर्घटना में मृत गुणा चौरासी निवासी मोहसिन रजा व कुढ़ैला निवासी अनवरी बेगम के स्वजन को सीओ अजय कुमार ने चार-चार लाख का चेक दिया।
2016 से अब तक सड़क दुर्घटना में मरे व्यक्ति के परिजनों को मुख्यमंत्री अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया था, जबकि दुर्घटना से मरे व्यक्ति के आश्रितों को सरकार के द्वारा चार लाख अनुदान राशि देने का प्रावधान है। योजना के तहत ऐसे प्रभावित परिवार को 2016 से अब तक राशि नहीं मिल पाने के कारण विधायक अंजार नईमी नेइस मामले को उठाया था। इस संबंध में सीओ अजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना से मृत करीब 15-20 मामले में पीड़ित परिवार को अनुदान राशि भुगतान की स्वीकृति हेतु जिला मुख्यालय पहले ही भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही पीड़ित परिवार के आश्रितों को चार लाख की राशि भुगतान कर दिया जाएगा।