शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष किशनगंज के द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान के अवसर पर पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष, कोचाधामन थाना, पु0अ0नि0 सुशील कुमार तथा सशस्त्र बल के साथ शराब के विरूद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में रहमतपाडा चौक के पास किशनगंज से सोन्था की ओर आने वाली पक्की सड़क पर तेजी से आ रहे एक पीले रंग का टेम्पू रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं, जिसपर दो व्यक्ति सवार थे को सशस़्त्र बल के सहयोग से रोका गया तो टेम्पू चालक टेम्पू को कुछ दूरी पर ही रोक दिया तथा टेम्पू से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और दूसरा व्यक्ति खेत बधार के रास्ते होकर वहॉ से भागने में सफल हो गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति ने एवं भागे हुये व्यक्ति का नाम दोनों थाना पलासी जिला अररिया बताया। तत्पश्चात काला-पीला रंग के टेम्पू का तलाशी लिया गया तो उक्त वाहन के सीट के नीचे चदरानुमा बड़ा बॉक्स में लोड किया हुआ मैकडोवेल्स कंपनी का 375 ML वाला 200 बोतल से 75 लीटर (पचहत्तर), रॉयल स्टैग कंपनी का 375 ML वाला 130 बोतल से 48.750 लीटर, इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 375 ML का 20 बोतल से 7.500 लीटर कुल- 131.250 लीटर विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो0 नुमान। बरामदगी 131.250 लीटर विदेशी शराब बरामद एवं एक टेम्पू। छापामारी दल में शामिल सदस्यों पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन थाना पु0अ0नि0 सुशील कुमार एवं सशस्त्र बल के सिपाही।