शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान दौरान 148 लीटर 500 एम0एल0 विदेशी शराब, 03 लीटर 500 एम0एल0 देशी शराब, 03 मोबाईल फोन, एक कार, एक टेम्पू एवं नकद 1400 ₹ जप्त, 10 अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों,पूर्व के वांछित/फिरार अभियुक्तों की धड़-पकड़/गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामदगी के विरूद्ध विशेष समकालीन अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें जिलान्तर्गत सभी थानों/ओ0पी0 द्वारा कार्रवाई की गयी है, जिसमें निम्नांकित उपलब्धियाँ हुई हैं। वाहन चेकिंग के दौरान कोचाधामन थानान्तर्गत धनपुरा पुलिस चेकपोस्ट के पास एक टेम्पू को रूकने का इशारा किया गया। परन्तु टेम्पू और तेजी से भागने लगा, जिसे वहॉ तैनात पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर रोका गया तथा टेम्पू की तलाशी ली गयी, जिसमें टेम्पू के आगे वाले सीट के नीचे लोहे का चादरनुमा बना बॉक्स से मैकडोवेल्स नम्बर-01 लक्जरी प्रिमियम व्हिस्की कम्पनी का 375 एम0एल0 वाला 302 बोतल से 113.250 लीटर एवं रॉयल चैलेंज क्लासिक प्रिमियम व्हिस्की कम्पनी का 375 एम0एम0 वाला 94 बोतल से 35.250 लीटर कुल-148.5 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।साथ ही अभियुक्त के पास से 03 मोबाईल, 1400/-रू0 नकद जप्त किया गया। इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-217/21, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए)/41(1) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।वाहन चेकिंग के दौरान जियापोखर थानान्तर्गत सोनामणी जोखारी जाने वाली सड़क पर देशी चुलाई शराब 03 लीटर 500 एम0एल0 जप्त किया गया। इस संबंध में जियापोखर थाना कांड सं0-14/21 धारा- 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जियापोखर थाना कांड सं0-13/21, धारा-363/365/354(सी)/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गलगलिया थाना कांड सं0-31/21, धारा-30(ए)/41(प) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कोचाधामन थाना कांडसं0-210/21, धारा-341/323/376/504/506/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बहादुरगंज थाना कांड सं0-222/21, धारा-290/504 भा0द0वि0 एवं 37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। किशनगंज थाना कांड सं0-390/21, धारा-279/337/338 भा0द0वि0 एवं 37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।