सारस न्यूज़, किशनगंज।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टेढ़ागाछ माफी टोला कैम्प और इसके सीमा चौकियों पर एसएसबी के इंस्पेक्टर राजेश राय तथा अन्य जवानो ने मिलकर वृक्षारोपण कार्य किया। इस अवसर पर एसएसबी के 12वीं बटालियन के इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखकर पूरे विश्व में 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। एसएसबी के जवानों द्वारा हर वर्ष इस दिन वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है। जिससे लोगों मे जागरूकता फैले और हमारी धरती हरी भरी रहे।
