विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को बीएसएफ जवानों द्वारा के द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीएसएफ खगरा के 94 बटालियन मुख्यालय किशनगंज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा बीएसएफ की सीमा चौकियों पर भी पौधरोपण किया गया। जिसमें तरह-तरह के पौधे लगाए गए। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत 94 बटालियन के कमांडेंट राघवेंद्र सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बीएसएफ इस समय दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल है। सीमा सुरक्षा के साथ-साथ बीएसएफ पर्यावरण संरक्षण में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
शुद्ध वातावरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना अति आवश्यक है। इस दौरान भारत-बांग्लादेश सरहद पर दर्जनों चौकी पर भी वृक्षारोपण किया गया।
