शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
18+ के लाभार्थियों में दूसरे डोज से छूटे को भी कवर किए जाने का लक्ष्य
किशनगंज जिले में बुधवार को संचालित होने वाले राज्यव्यापी टीकाकरण महाअभियान को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर अभियान की सफलता को लेकर पूरे जिले में मंगलवार को जागरूकता संबंधी विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया। घर-घर लोगों से संपर्क करते हुए उन्हें अभियान की जानकारी दी गयी। लोगों को संपूर्ण टीकाकरण के लिये प्रेरित व जागरूक किया गया। टीका लेने से इंकार करने वाले रिफ्यूजल इलाकों में शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिहाज से बुधवार को संचालित अभियान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग, जीविका व आईसीडीएस सहित संबंधित अन्य विभाग के समन्वय से इसे लेकर कारगर रणनीति बना कर तैयार है।
संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सेकंड डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने को ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों का भी कोविड जाँच सुनिश्चित की जाए। इसी परिपेक्ष में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा मेगा कैंप के माध्यम से जिले भर में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। ताकि माह दिसम्बर में जिले भर में शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जा सके।
