बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
26 जनवरी को सरकारी व निजी माध्यमिक व उच्चतर माध्मयिक विद्यालय से लेकर कॉलेजों के पास सम्मान पाने का मौका है। यह अवसर स्वास्थ्य विभाग दे रहा है। इसके लिए मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 26 जनवरी तक हर हाल में कोविड-19 का टीका दिलाना होगा। 15 से 18 आयुवर्ग वाले छात्र-छात्राओं को टीका दिलाने के लिए विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है। डीएम को भेजे गये पत्र में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि फरवरी माह से मैट्रिक से लेकर इंटर तक की परीक्षा का संचालन बिहार बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के द्वारा की जानी है। इसमें मैट्रिक, 11वीं व इंटरमीडिएट की परीक्षा शामिल है। इसमें 15 से 18 आयुवर्ग वाले परीक्षार्थी शामिल होते हैं। इस परीक्षा में कोविड टीकाकरण के लिए योग्य लाभार्थी काफी संख्या में शामिल होते हैं। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि सभी योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण कर ली जाय। दिये निर्देश में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिलास्तरीय टास्क फोर्स का गठन हो। इसमें सिविल सर्जन, डीईओ, डीआईओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक व एक सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि को शामिल किया जाय। उसके बाद प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाय। इसमें बीडीओ, बीईओ, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि को शामिल किया जाना है। जिला व प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन संध्या में बैठक कर टीकारकण कार्यों की समीक्षा करने को कहा गया है। इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वैसे विद्यालय जिनके द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है वैसे विद्यालय को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सम्मानित किया जाय।