सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में नियमित टीकाकरण से वंचित 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण से लाभान्वित करने के लिए 07 से 13 मार्च तक आयोजित मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान का पहले चरण शत प्रतिशत सफल रहा।
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के 100 प्रतिशत आच्छादन की प्राप्ति को लेकर किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों में सात दिन तक चयनित कुल लक्ष्य 730 सत्र स्थलों के आलोक में 730 पर 112.8 % बच्चों एवं 126 % गर्भवती महिलाओं को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण किया गया है।
अभियान की सफलता के लिये चिह्नित सत्र स्थानों पर घर- घर घूमकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का सर्वे भी किया गया है। सत्र के निर्धारण में कम आच्छादन वाले टीकाकरण सत्र व ऐसे जगहों को चिह्नित किया गया जहां बीते छह माह के दौरान कम से कम दो बार नियमित टीकाकरण सत्र संचालित नहीं हो सके हैं। ईंट भट्ठा, दूर-दराज के ग्रामीण इलाके, मलिन बस्तियां सहित अन्य स्थानों पर सत्र संचालन को प्राथमिकता दी गयी थी। साथ ही जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों के बीच प्रखंडों का विभाजन कर नियमित सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए धन्यवाद दिया है। सात दिवस तक 730 सेशन साइट में 14825 बच्चों एवं 2926 गर्भवती महिलाओं को लगाया गया टीका जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 के पहले चरण के लिए सभी प्रखंडों में नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य के आलोक में शत प्रतिशत टीकाकरण गया है।
मिशन इंद्रधनुष अभियान के पहले चरण के सात दिवस तक 730 सेशन साइट में 14825 बच्चों एवं 2926 गर्भवती महिलाओं को लगाया गया टीका। अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं को आवश्यक जांच के साथ आयरन व कैल्सियम की गोलियों के साथ टेटनस व डिप्थीरिया का टीका लगाया गया। वहीं दो साल से कम उम्र के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेटावलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर जैसे टीके दिए गये है। नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देना अभियान का उद्देश्य जिला प्रतिरक्षण पदाधिकरी डॉ.कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसमें सुधार के लिये नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के सभी बच्चों व सभी गर्भवती महिलाओं तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित कराना मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान में कोरोना काल के दौरान टीकाकरण केंद्र पहुँचकर नियमित टीकाकरण में शामिल नहीं हुए बच्चों को टीका लगाया गया है। सात दिनों तक संचालित पहले चरण अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित चिह्नित लाभार्थियों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण 04 अप्रैल व तीसरा चरण 02 मई से शुरू होगा।
गौरतलब है कि नियमित टीकाकरण के मामले में फिलहाल जिले की उपलब्धि 60 फीसदी के करीब है। 02 वर्ष उम्र तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत इसे 100 फीसद तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा।कार्यक्रम में लक्ष्य के आलोक में कोचाधामन बच्चों एवं किशनगंज ग्रामीण गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण में अव्वल रहा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकरी डॉ. कुमार ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष 4.0 के पहला चरण में लक्ष्य के आलोक में कोचाधामन 122 % बच्चों एवं किशनगंज ग्रामीण 153 % गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर जिले में अव्वल रहा। वहीं पोठिया 116.6, दिघलबैंक 112, ठाकुरगंज 111, बहादुरगंज 110, किशनगंज ग्रामीण 106, टेढ़ागाछ 105, किशनगंज शहरी 104 प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण की उपलब्धि रही। उक्त कार्यक्रम में एक भी एइएफआई का केस नहीं आया है।