विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार में शराब का सेवन करने वालों से जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने 08 लाख 62 हजार की राशि वसूल की है। अपने कार्यालय कक्ष में उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद द्वारा उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया गया कि 01 अप्रैल 2022 से बिहार में हुए शराबबंदी कानून के संशोधन के बाद शराब पीने वाले कुल 123 व्यक्तियों से किशनगंज उत्पाद विभाग ने 06 लाख 24 हजार जबकि पुलिस विभाग ने कुल 95 व्यक्तियों से 02 लाख 83 हजार की राशि वसूल की है। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है, तथा जिले के सभी सीमा सड़कों पर तलाशी अभियान जारी है। जिससे किसी भी शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति को जिला में प्रवेश पर अंकुश लग गया है।वहीं शराब की तस्करी करने वालों पर भी पैनी नजर बनाते हुए शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।