शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करवाने एवं नशा मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान की समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया एवं पुलिस थाना स्तर से मद्य निषेध की प्रभाविकता के तहत की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। उत्पाद नीति के शत प्रतिशत कार्यान्वयन और नशा मुक्ति अभियान की सफलता हेतु सख्त निर्देश दिया गया। समीक्षा में बीबीगंज और पाठामारी थाना द्वारा उत्पाद अंतर्गत दर्ज कांड की संख्या शून्य पाया गया तथा गर्वनडागा, कुर्लीकोर्ट, जियापोखर और सुखानी थाना में 1 अभियोग दर्ज किया जाना संतोषप्रद नही पाया गया। दर्ज कांडो में कुर्लीकोट और जियापोखार थाना द्वारा गिरफ्तारी शून्य रही। किशनगंज, दिघलबैंक थाना सहित कई थाना द्वारा विदेशी शराब जब्ती भी शून्य पाई गई। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा शराबबंदी अभियान के तहत आधिकाधिक छापामारी, जब्ती के निर्देश दिए गए। कतिपय थाना की कार्यशैली यह रही कि देशी शराब तो जब्ती हो रही है, परंतु विदेशी शराब शून्य या कम है, अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि विदेशी शराब जब्ती हेतु सघन छापामारी करें और पूर्णिया में 13 दिसंबर को अपर मुख्य उत्पाद सचिव, बिहार पटना के भ्रमण कार्यक्रम के पूर्व कार्यशैली में बदलाव लाकर उपलब्धि दिखाएं। बैठक में राज्य में लागू शराबबंदी के सफल कार्यान्वयन हेतु अन्य महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि शराब जब्त होते ही विनष्टिकरण की प्रक्रिया संपन्न कराए तथा जब्त शराब का नमूना सत्यापन हेतु उसी दिन तुरंत लैब/पटना भेजना सुनिश्चित कराएं। राज्य स्तर पर कार्यरत टॉल फ्री नंबर 15545 या 1800 345 6268 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस नंबर पर काफी संख्या में सूचना प्राप्त हो रही है जिस पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है। शराब के दुष्प्रभाव एवं टोल फ्री नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार करें।