विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गलगलिया पुलिस ने शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना के एसआई जंगली मंडल व बिहार पुलिस के जवानों के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान बेसरबाटी चौक पर शराब पीकर राहगीरों को गाली गलौज कर रहे एक व्यक्ति को पूछताछ किया तो उसके मुंह से शराब की बदबू आयी जिसके बाद उसे अपने हिरासत में लिया गया।
शराब पीने की पुष्टि हेतु गिरफ्तार व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया जहां जांचोपरांत डॉक्टर द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि शराब पीकर उपद्रव मचाने के आरोप में गिरफ्तार राजेन सिंह (56) साकिन- चौखुट थाना- क़ुर्लिकोट जिला- किशनगंज के विरुद्ध थाना कांड संख्या 1/22 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम की धारा 37(सी) के तहत कार्यवाही करते हुए आज मंगलवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है।
