Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शराब के सेवन, अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध 06 तारिक से 08 तारीख तक चलाए गए छापामारी अभियान के तहत की गई कार्रवाई कुछ इस प्रकार है:-

Nov 10, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

विगत दिनों राज्य में शराब से हुई घटनाओं/मृत्यु के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, किशनगंज द्वारा शराब के सेवन, अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध दिनांक-06.11.21 से 08.11.21 तक चलाए गए छापामारी अभियान के तहत की गई कार्रवाई

देखिए कारवाई की लिस्ट👇👇

  1. दिनांक-06.11.2021 को ठाकुरगंज थानान्तर्गत निचानबस्ती, भीमबालिस में 1.मंगल मुर्मू, पिता स्व0 कुद्दु लाल मुर्मू एवं 2.कुलपानी, पति मोटा मुर्मू के घर पर छापामारी कर 05 लीटर देशी शराब की बरामदगी की गई। इस संदर्भ में ठाकुरगंज थाना कांड सं0-145/21 दि0-06.11.21 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत दोनों प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। जेलः-02, बरामदगीः-05 ली0

2.दिनांक-06.11.2021 को कुर्लीकोट थानान्तर्गत ग्राम भैसलोटी में विजय मराण्डी, पिता स्व0 बाबुलाल मराण्डी के घर पर छापामारी कर 10 लीटर देशी शराब की बरामदगी की गई। अभियुक्त घर से फरार मिले। इस संदर्भ में कुर्लीकोट थाना कांड सं0-95/21 दि0-06.11.21 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। बरामदगीः-10 ली0

3.दिनांक-06.11.2021 को कुर्लीकोट थानान्तर्गत ग्राम भैसलोटी में छापामारी के दौरान शराब निर्माण हेतु रखे गये करीब 60 कि0ग्रा0 अर्द्धनिर्मित शराब गुड़/जावा को विनष्ट कर दिया गया।

4.दिनांक-06.11.21 को किशनगंज थानान्तर्गत खगड़ा हाट से मो0 ईस्माई, पिता इस्लाम अली सा0-पीरगाछी, वार्ड नं0-07 थाना-अनगढ़, जिला-पूर्णियॉ को शराब के नशे की हालत में अभिरक्षा में लेकर विधिवत् जॉचोपरांत किशनगंज थाना कांड सं0-553/21 दि0-06.11.21 धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

5.दिनांक-06.11.21 को किशनगंज थानान्तर्गत खाड़ी बस्ती ऋषि टोला में 1. सुरेश ऋषि, पिता भगनु ऋषि सा0-खाड़ी बस्ती, ऋषि टोला, थाना जिला-किशनगंज। 2. अलाउद्दीन, पिता स्व0 बिलखु मोहम्मद सा0-जूलजुली, थाना-ग्वालपोखर, जिला-उ0दिनाजपुर, प0 बंगाल को 05 लीटर देशी शराब के साथ नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में किशनगंज थाना कांड सं0-554/21 दि0-06.11.21 धारा-30(ए)/37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत दर्ज कर दोनों प्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जेलः-02, बरामदगीः-05 ली0

6.दिनांक-06.11.21 को पौआखाली थानान्तर्गत ग्राम बालकाडोभा में मोहन लाल गणेश के घर से 03 बोतल नेपाली शराब (कुल 900 एम0एल0) बरामद किया गया। अभियुक्त घर से फरार हो गये। इस संदर्भ में पौआखाली थाना कांण्ड संख्या-52/21 दि0-06.11.21 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत कर लिया गया है। बरामदगीः- 900 ML नेपाली देशी

7.दिनांक-07.11.21 को गलगलिया थानान्तर्गत ग्राम बिरनगच्छ में छापामारी कर 1. सुनील मराण्डी, पिता स्व0 बाबुलाल मराण्डी सा0-बिरनगच्छ वार्ड नं0-11 2.विष्णु मुर्मू, पिता-स्व0 शिवु मुर्मू सा0-बेसरबाटी 3. रमजान अंसारी, पिता जियाउद्दीन अंसारी सा0-चिकाड़ी तीनों थाना-गलगलिया एवं 4. राकेश मंडल पे0 कृपाल मंडल, सा0-पिपरीथान, थाना-कुर्लीकोट सभी जिला-किशनगंज को 08 लीटर देशी शराब के साथ नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गलगलिया थाना कांड सं0-42/21 दि0-07.11.21 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत कर सभी गिर0 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जेल-04, बरामदगी-08 लीटर देशी शराब

8.दिनांक-07.11.21 पहाड़कट्टा थानान्तर्गत ग्राम डुबरमनी स्थित कुसुम देवी के घर से तलाशी के क्रम में दो प्लास्टिक के गैलन में कुल 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। अभियुक्त घर से फरार मिले। इस संदर्भ में पहाड़कट्टा थाना कांड सं0-102/21 दि0-07.11.21 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। बरामदगी-10 लीटर देशी शराब

  1. दिनांक-07.11.2021 को दिघलबैंक थानान्तर्गत मोहमारी स्थित पवन हेम्ब्रम के घर में छापामारी के क्रम में एक पीला रंगा का गैलन में 20 लीटर देशी शराब के साथ अभियुक्त पवन हेम्ब्रम, पिता दरोगा हेम्ब्रम, सा0-मोहमारी, वार्ड नं0-05 थाना-दिघलबैंक जिला-किशनगंज को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में दिघलबैंक थाना कांड सं0-122/21 दि0-07.11.21 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत दो (02) नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज किया गया है। जेल-01, फरार-01 बरामदगी-20 लीटर देशी शराब
  2. दिनांक-07.11.21 को दिघलबैंक थानान्तर्गत गश्ती दल को सूचना मिली की टप्पु बाजार हॉस्पिटल के पीछे एक व्यक्ति शराब के नशे में हो हल्ला कर रहा है। इस सूचना पर गश्ती दल द्वारा घटनास्थल पर पहूॅचकर एक व्यक्ति को नशें की हालत में अभिरक्षा में लिया गया। विधिवत् शराब पीने के पुष्टि के पश्चात् इस संबंध में दिघलबैंक थाना कांड सं0-122/21 दि0-07.11.21 धारा-37 (सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत गिर0 प्राथमिक अभियुक्त कृष्ण कुमार, पिता स्व0 रामाशंकर सा0-टप्पु ब्लॉक थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज को न्यायिक हिरासत में भेजा गयाा। जेल-01
  3. दिनांक-07.11.21 को पोठिया थानान्तर्गत शराब निर्माण एवं बिक्री की सूचना पर पुलिस दल द्वारा शेखपुरा आदिवासी टोला में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 1.गोपाल सोरेन, 2. चकला सोरेन दोनों सा0-शेखपुरा आदिवासी टोला एवं 3. ईश्वर मराण्डी, पिता-सोम मराण्डी, सा0-बुधरा आदिवासी टोला, सभी थाना-पोठिया, जिला-किशनगंज के घर से कुल 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। सभी अभियुक्त छापामारी के दौरान घर से फरार रहें। बरामदगी-15 लीटर देशी शराब
  4. दिनांक-08.11.21 को बहादुरगंज थानान्तर्गत एल0आर0पी0 चौक पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक वाहन को रोक कर चेक किया गया तो उसमें बैठे चार व्यक्ति क्रमशः 1. कृष्णा कुमार, पिता अशोक मंडल सा0 एवं थाना-बरारी, 02. राजेश मंडल (25 वर्ष) पिता विषणुदेव मंडल 03. चन्द्रभानु कुमार (22 वर्ष), पिता अर्जूून मंडल दोनों सा0-राघोपुर, थाना-परबत्ता एवं 04. गोलू कुमार (19 वर्ष), पिता अखिलेश साह सा0-संतनगर थाना-तिलकामांझी, सभी जिला-भागलपुर को विधिवत् शराब के नशे में अभिरक्षा में लेकर जॉचोपरांत बहादुरगंज थाना कांड संख्या-297/21 दि0-08.11.21 धारा-37 (सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कुल गिरफ्तारीः- 15
जेल भेजे गये अभियुक्तों की संख्याः- 15
बरामदगीः-
73 लीटर 900 एम0एल0 देशी /चुलाई शराब
जावा/गुड़-60 कि0ग्रा0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!