सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज समाहरणालय के पास बुधवार की सुबह एनएच 27 पर खड़ी यात्री बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बस पर सवार आध दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बस सिवान से पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी जा रही थी। बस पर लगभग 35 यात्री सवार थे। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। घटना के बाद मौके से ट्रक चालक और खालसी फरार हो गया।

टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया समाहरणालय के समीप एनएच 27 पर खड़ी एक बस को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। बस पर सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों का तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था। घटना के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया टक्कर इतना जबर्दस्त था कि एनएच सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए बस सर्विस रोड पर आ गिरी। जानकारी के अनुसार शर्मा ट्रैवल्स यात्री बस सिवान से पश्चिम बंगाल का सिलीगुड़ी जा रही थी, जिसपर लगभग 35 यात्री सवार थे, उसी दौरान किशनगंज समाहरणालय के समीप एनएच 27 सड़क पर बस खड़ी थी और कुछ यात्री बाहर निकाले थे, तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उक्त बस में जोरदार ठोकर मार दी। बस दुर्घटनाग्रस्त होकर एन एच 27 सड़क की रेलिंग तोड़कर लगभग आठ फिट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि ट्रक के चालक और खालसी मौके से फरार हो गया। हालांकि दुर्घटना मे घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं लोगों का कहना है कि आये दिन नेशनल हाईवे पर एंट्री माफिया के दहशत के कारण ट्रक चालक तेज रफ्तार में वाहन को किशनगंज से निकालने की कोशिश करता है जिससे ट्रक चालक अनियंत्रित होकर इस तरह की घटना को अंजाम दे देता है।
