शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार से शुरू हो चुका है और कल चलायमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा। पर्व -त्यौहार के समय में सुरक्षित पर्व त्यौहार मनाने एवं कोविड के ख़तरों से बचने के लिए कोविड टीकाकरण कराया जाना एक सुरक्षित विकल्प है उन्होंने बताया कि जिले वासियों की सेवा में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार रेलवे स्टेशन के साथ सरकारी बस स्टैंड के अलावा 7 प्रखण्डों में कई टीकाकरण केन्द्रों पर 9 टू 9 वैक्सीनेशन किया जा रहा है। महामारी के खतरों के बीच आयोजित इस महापर्व को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। छठ घाटों पर जरूरी सुरक्षात्मक उपायों पर अमल का निर्देश जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि महापर्व के दौरान आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर जागरूक किया जाना जरूरी है। आम जिलावासियों को छठ महापर्व की शुभकामना देते हुए जिलाधिकारी ने संक्रमण के प्रसार की संभावना को देखते हुए जरूरी सुरक्षात्मक उपायों पर अमल करने की अपील की है। उन्होंने महापर्व के दौरान 10 साल से कम उम्र के बच्चे व सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य रोग से ग्रसित 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को छठ घाट पर जाने से परहेज करने को कहा। महामारी के खतरों से बचाव के लिये उन्होंने टीकाकरण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों पर कोरोना जांच व टीकाकरण का इंतजाम उपलब्ध कराया जाये। ताकि छूटे हुए लोग आसानी से अपना टीकाकरण करा सकें। डीएम ने कहा कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व महिला व पुरुष पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे। प्रमुख छठ घाटों पर किसी आपात स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय स्तर पर उपलब्ध गोताखोरों की मदद ली जायेगी। प्रमुख छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ विशेष मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त किये जाने का आदेश उन्होंने दिया। इसके साथ ही माइकिंग के जरिये घाटों पर लगातार कोरोना अनुरूप व्यवहार को लेकर लोगों को जागरूक किये जाने का निर्देश भी उन्होंने दिया।
छठ पूजा घाट पर बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह की जाएगी ताकि शारीरिक दूरी बनी रहे। 2 गज की दूरी अनिवार्य रूप से पालन किया जाए और मास्क का उपयोग किया जाए, छठ घाट के आसपास खाद्य पदार्थ का स्टाल नहीं लगाया जाएगा।