देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
शिवपुरी स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर परिसर में संध्या चार बजे से सात बजे तक विहंगम योग समारोह सह मूर्ति निर्माण संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित हुई। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज की अमृतवाणी से लाभान्वित हुए।

वहीं प्रवचन के दौरान संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज ने वाराणसी के पावन धरती पर स्ववेद महामंदिर प्रांगण में विहंगम योग के प्रणेता अंनत श्री सदगुरू सदाफल देव महाराज की 135 फुट से भी ऊंची प्रतिमा निर्माण सम्बंधित समुचित जानकारी मौके पर मौजूद अध्यात्म प्रेमियों को बतलाई। वहीं कार्यक्रम के दौरान भारी मात्रा में अध्यात्म प्रेमी इस कार्यक्रम को सुनने के लिए पहुंचे। जहां सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज की अमृतवाणी से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
