शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित शीशागाछी साह टोला से मुख्य सडक तक जाने वाली कच्ची सड़क लगभग डेढ़ किलोमीटर तक गड्ढे में तब्दील है। जिससे ग्रामीणों को गाँव से निकल कर प्रधानमंत्री मुख्य सड़क पर पहुंचने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बरसात के दिनों में यहाँ के लोग इलाज कराने अस्पताल तक आसानी से नहीं जा पाते हैं। यहाँ के बच्चे सड़क के अभाव के कारण बगल के आंगनबाड़ी एवं स्कूलों से लाभ नहीं ले सकते हैं। यहाँ बरसात के काफी दिन बाद भी सड़क व कलवर्ट के क्षतिग्रस्त रहने से बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। स्थानीय जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि अकमल समसी ने सोमवार को साह टोला शीशागाछी जाने वाली सड़क का जायजा लिया, एवं स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर समस्या से रूबरू हुए। उन्होंने बताया धवेली पंचायत के पीपल चौक प्रधानमंत्री सड़क से शीशागाछी साह टोला जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील है। यह गाँव धवेली पंचायत में है, लेकिन भोरहा पंचायत का सीमा गाँव तक है। जबकि भोरहा पंचायत द्वारा निर्मित कलवर्ट भी जर्जर स्थिति में है। सड़क और कलवर्ट दोनों तरफ के रास्ते में जर्जर स्थिति में है। उन्होंने कहा शीशागाछी साह टोला आने जाने वाली सड़को की मरम्मती जरूरी है। वे स्थानीय प्रसाशन से मिलकर समस्या का निदान कराने का भरोसा स्थानीय ग्रामीणों को दिया है। मुख्य रूप से ग्रामीणों में सलाहुद्दीन, कालू नेमबर ताजुद्दीन, बबलू, शाहिद आलम, महेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य आबिद हुसैन, रफीक आलम, नसीम आलम, वारिस इत्यादि ग्रामीण शामिल थे।