आज दिनांक 13.07.2021 किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के कर कमलों द्वारा पुलों का शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया। जिस अवसर पर किशनगंज के माननीय विधायक इज़हारुल हुसैन भी उपस्थित रहेंगे। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित होने का कष्ट करें।
8:45-किशनगंज प्रखंड अंतर्गत गाच्छपारा पंचायत के नुनिया टोली में।।
9:30-पोठिया प्रखंड के धोबीडांगा में पुल निर्माण का शिलान्यास।।
10:15-पोठिया प्रखंड के कुशयारी में बेलवा-रामगंज सड़क में पुल निर्माण का शिलान्यास।।
10:30-पोठिया प्रखंड के पोठिया इस्लामपुर सड़क में डोंगरा में तीन स्थानों पर पुल निर्माण का शिलान्यास।।