बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज:- समन्वय और जानकारी से मानव तस्करी रुक सकती है। इसको लेकर सभी को सजग और सतर्क होने की जरूरत है। ये बातें महिला हेल्पलाइन सह वन स्टाप सेंटर के सभागार में विहान संस्था के द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा ने कही। अंतरराष्ट्रीय मानव व्यापार उन्मूलन दिवस के मौके पर आयोजित परिचर्चा के दौरान संस्था के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम, मानव तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान सहित पीड़िता के पुनर्वासन के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना की गई।
सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई ने कहा कि सामान्य रूप से पीड़िता को विमुक्त करने के बाद उसके पुनर्वासन और समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास संस्था का मजबूत और सराहनीय पक्ष है। श्रम अधीक्षक ने अन्य शहरों से विमुक्त बच्चों की चर्चा करते हुए उन बच्चों के परिवारों को चिन्हित कर सरकारी प्रावधान के अनुसार अनुदान की राशि देने की बात कही। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक द्वारा पीड़िता के लिए जिला विधिक प्राधिकार को स्वस्थ समय अनुदान की राशि के लिए आवेदन देने की बात कही जिससे पीड़िता अवसाद से निकलकर समाज के मुख्यधारा में जुड़ सकें। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अधिवक्ता पंकज कुमार झा, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, तटवासी समाज न्यास के अमित कुमार यादव, महिला कालेज की प्राचार्य लिपि मोदी, महिला हेल्पलाइन तथा वन स्टाप सेंटर की प्रबंधक शशि शर्मा, चाइल्ड लाइन कोलैब के समन्वयक मरगूब इल्मी, अर्जुन कुमार बसाक, परिमल कुमार सिंह महिला सेल की परामर्श दात्री पारोमिता घोष, बाल गृह के सुपरीटेंडेंट फैजान, रेड क्रास सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, हबीब वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव शम्स अहमद, विहान टीम के प्रोजेक्ट हेड प्रकाश कुमार, टीम सदस्य रणधीर सिंह आदि ने भी मानव व्यापार उन्मूलन पर अपने विचार व्यक्त किए।