Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सभी अंचलों से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में सम्भावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा

सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सम्भावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा सभी अंचलों से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में की गई । मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार बाढ़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमें सभी अंचलों में वर्षा मापक यंत्र, वर्षापात के आँकड़े, बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों एवं संकटग्रस्त समूहों की पहचान एवं नजरी नक्शा तैयार कराना संसाधन मानचित्र अंचल क्षेत्र में उपलब्ध निजी नाव, पुराने सरकारी नौकाओं की मरम्मति, जेनेरेटर सेट / पेट्रोमेक्स / महाजाल की उपलब्धता, राज्य खाद्य निगम के गोदामों में खाद्यान्न की उपलब्धता, सत्तु / नमक / चुरा / गुढ़ / मोमबत्ती / दिया सलाई किरासन तेल आदि की उपलब्धता का आकलन पोलीथिन सिटों का क्रय, मानव दवा की उपलब्धता, पशु दवा की उपलब्धता, पशुचारा की उपलब्धता, खाद्यान्न के संधारण हेतु गोदामों का चिन्हिकरण, नाविकों / नावों की लंबित मजदूरी भाड़े का भुगतान राहत एवं बचाव दल का गठन, शरणशील की पहचान, क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति ततबंधो की सुरक्षा, सड़कों का मरम्मत, नोडल पदाधिकारी का नोमेनेशन, जिला अपातकालीन संचालन केन्द्र सह-नियंत्रण कक्ष, संचार योजना, नावों / लाईफ जेकेट मोटर बोट की आकस्मिक योजना, जिला स्तरीय टास्क फोर्स, मोबाईल मेडिकल टीम एवं मेडिकल कैम्प, गोताखारों की प्रशिक्षण शुद्ध पेयजल की व्यवस्था समुदाय का प्रशिक्षण तैयारियों का अभ्यास फसलों की आकस्मिक कार्य योजना,जन जागरण अभियान, हेलिपैड का निर्माण आदि बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गई।

इससे पूर्व दिनांक 14.05.2022 को जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी अंचलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर तैयार किए गये प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई तथा समीक्षोपरांत पायी गई कमियों को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!