Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समझाने से फैली अफवाहों से मिली निजात गर्भवती महिलाओं ने लिया कोविड का टीका

Nov 18, 2021 #कोविड-19

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज कोरोना काल में कई जगह अभी भी भ्रान्ति विद्यमान है कि कोविड 19 का टीका गर्भवती माता के लिए सुरक्षित नही है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्व में कई बार यह सूचित किया जा चुका है कि कोविड 19 टीका गर्भवती माता के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसमें किसी तरह की कोई अवगुण नहीं है। कुछ ऐसी ही भ्रान्ति से किशनगंज प्रखंड के सिंघिया कुलामानी पंचायत के हावाकोल निवासी गर्भवती महिला नोमी देवी ने संशय के कारण टीका लेने से मना कर दी थी। लेकिन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने उनके घर भ्रमण कर कोविड 19 के महत्व को समझाया कि गर्भावस्था के दौरान कोविड 19 का टीका उनके लिए कितनी जरूरी है। साथ ही भ्रांतियों को दूर करते हुए समझाया जिसका नतीजा यह हुआ कि नोमी देवी ने टीका लेकर पूरे समाज को मजबूत सन्देश दिया है।
मैंने सुरक्षा का टीका लिया, आप सभी गर्भवती बहनें जरूर लें-
नोमी देवी ने बताया मेरे घर पर सभी लोगों ने टीका ले लिए हैं लेकिन गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण को लेकर समाज में काफी भ्रांतियां फैली हुईं थी। जिसके कारण मैं गर्भावस्था के आठवें माह में टीका लेने से डर रही थी कि कहीं टीका का दुष्प्रभाव मेरे बच्चे पर न पड़ जाए। साथ ही, परिवार के अन्य सदस्य भी मुझे टीका लेने से मना कर रहे थे। टीकाकरण को लेकर जितने मुंह उतनी बात से मैं परेशान रही। हर कोई टीका नहीं लेने के लिए अपनी अपनी दलील देता रहता था। जिनपर विचार करने के बाद मुझे भी डर लगने लगा था। टीका लेने से उन्हें यह डर था कि कहीं मेरे बच्चे का भ्रूण खराब न हो जाए। लेकिन, जब जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने सरकार के निर्देश व विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बारे में बताया, तब जाकर मेरे मन से टीका की भ्रांतियां दूर हुईं।मैंने टीका लिया तथा मै पूरी तरह से स्वस्थ्य हूं। मुझे कोई परेशानी नहीं है।अतः मै सभी गर्भवती बहनों से अपील करती हूँ कि वो भी अवश्य टीका लगवाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!