Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समय पर उपचार एवं पहचान से बच सकती है कैंसर से जान 10 फरवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान, बचाव के लिए दी जाएगी आवश्यक चिकित्सा परामर्श

Feb 4, 2022 #कैंसर

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले में शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पीएचसी, एपीएचसी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर समेत अन्य चयनित स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग की गयी। कैंसर जैसे भयानक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके लिए 4 फरवरी को प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में कैंसर दिवस मनाया जाता है गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.देवेन्द्र कुमार ने कहा कि कैंसर पहले के दशकों में लाइलाज हुआ करता था। आज के समय में कैंसर का इलाज पूरी तरह संभव है, लेकिन इसके लिए समय पर इसकी पहचान बेहद जरूरी है। ताकि, समय पर मरीज का इलाज शुरू कर उसकी जान बचाई जा सके। शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा सामान्य कैंसर रोगियों की पहचान की जाएगी। संभावित कैंसर मरीज को बेहतर उपचार के लिए पटना स्थित महावीर कैंसर अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल एवं एम्स में रेफर किया जाएगा। 10 फरवरी तक चलेगा नि:शुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया, आगामी 10 फरवरी तक नियमित रूप से जिले में नि:शुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर का संचालन होगा। जिसके माध्यम से संभावित मरीजों की सामान्य स्क्रीनिंग कर जाँच की जाएगी। जाँच के पश्चात आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। इस दौरान समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा। कैंसर का इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। कैंसर पीड़ित मरीजों को समुचित इलाज के लिए भेजा जाएगा बेहतर स्वास्थ्य संस्थान। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.देवेन्द्र कुमार ने बताया, जाँच के दौरान जिस व्यक्ति में कैंसर के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें समुचित इलाज के लिए बेहतर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे व्यक्ति को पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पीएमसीएच, एम्स समेत अन्य बेहतर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का चयन किया गया है। जहाँ ऐसे मरीजों को समुचित इलाज के लिए भेजा जाएगा। ध्रूमपान से रहें दूर, चिकित्सा परामर्श का करें पालन पुरुषों में अधिकांश मुँह कैंसर होता है। जिसका मुख्य कारण है पान, गुटखा, खैनी, सिगरेट समेत अन्य नशीले पदार्थों का अति उपयोग करना। इसलिए कैंसर से बचाव के लिए ध्रूमपान से परहेज करें और चिकित्सा परामर्श का पालन करें। विश्व कैंसर दिवस 2022 की थीम। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.देवेन्द्र कुमार ने बताया इस वर्ष कैंसर जागरूकता अभियान की थीम ‘क्लोज़ द केयर गैप’ रखा गया है। कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता जरूरी है। इससे बचाव के लिए इसके विभिन्न कारण और लक्षणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। धूम्रपान व तम्बाकू का सेवन मुँह कैंसर का प्रमुख कारण है। डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में भारत में कैंसर मरीजों की संख्या लगभग 25 लाख से ज्यादा है। नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट-2019 के अनुसार हर साल करीब 70 हजार लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है। जिनमें से 80 प्रतिशत मौतें लोगों की उदासीन रवैये के कारण होती है। कैंसर से बचाव के लिए लोगों को संतुलित खान-पान का सेवन करना चाहिए। जिसमें ताजे फल व हरी सब्जियां मुख्य रूप से शामिल हैं।इनमें मौजूद विटामिन व मिनिरल्स कैंसर की आशंका को कम करने में सहायक होते हैं। इसके अलावा नियमित व्यायाम और शरीर का सन्तुलित वजन भी कैंसर होने से बचाए रखने में सहायक होता है। कैंसर के मुख्य संकेत शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन का होना तिल या मस्सों के आकार या रंग में परिवर्तन लगातार बुखार या वजन में कमी घाव का लंबे समय से नहीं भरना 4 हफ्ते से अधिक समय तक अकारण दर्द का रहना मूत्र विसर्जन में कठिनाई या दर्द का होना शौच से रक्त निकलना स्तन में सूजन या कड़ापन का होना 3 सप्ताह से अधिक लगातार खाँसी या आवाज का कर्कश होना असामान्य रक्त प्रवाह या मासिक धर्म के बाद भी योनी से रक्त का निकलना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!