विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
देशीया टोली पंचायत के दमदमा गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से चचरी पुल का निर्माण किया है। बहादुरगंज प्रखंड के देशीया टोली पंचायत के दमदमा गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी सहयोग कर बाँस से चचरी पुल का निर्माण किया है। सरकार की उदासीनता का दंश झेलने पर मजबूर स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में आवाजाही बहाल करने के उद्देश से मरिया नदी की धार पर इस पुल को बनाया ताकि बरसात के दिनों में दमदमा गांव से राजवंशी टोला तक आवाजाही बहाल हो सके। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष आपसी सहयोग से बांस के पुल का निर्माण करना हमारी मजबूरी है। स्थानीय ग्रामीण शिवकुमार, बलराम सिंह, उपेंद्र सिंह, विजय सिंह, राज कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबलू मरांडी के सहयोग से पुल का निर्माण कार्य पूरा किया गया है।
