Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार के नीतियों की आलोचना की

Aug 20, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ० मोहम्मद जावेद आज़ाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने संसदीय कार्यकाल के मानसून सत्र के दौरान उठाए गए विभिन्न मुद्दों के उल्लेख करने के साथ साथ केंद्र और बिहार सरकार के नीतियों की आलोचना की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सदन में मानसून सत्र के दौरान सांसद ने सीमांचल सहित पूरे बिहार में बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाली तबाही का भी जिक्र किया, उन्होंने बिहार में बाढ़ के कारण कटाव, कृषि योग्य जमीनों की बर्बादी, बाढ़ के कारण भूमिहीन और बेघर किसान, मजदूर, गरीब वर्ग के लिए मुआवजा के साथ आवास और कृषि योग्य भूमि की मांग केंद्र और राज्य सरकार से की है। संसदीय कार्य मंत्रालय के नियम 377 के अंतर्गत सांसद डॉ० जावेद ने सीमांचल महानन्दा और उसके सहायक नदियों से सालाना बाढ़ को रोकने के लिए इन नदियों के तटबंधीकरण की मांग की और नियम 377 के अंतर्गत सांसद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की किशनगंज शाखा की निर्माण, फंड रिलीज और कैंपस में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफों की मांग पर जोर दिया है। वार्ता के दौरान पूर्णिया संसदीय क्षेत्र सहित किशनगंज संसदीय क्षेत्र का बेहद महत्वपूर्ण मांग किशनगंज-जलालगढ़(पूर्णिया) 50 किलोमीटर रेलवे लाइन जो पूर्णिया की जनता को पूर्वोत्तर राज्यों से सम्पर्क की दृष्टि से काफी अहम है, उसपर किशनगंज सांसद ने गंभीरता धारण कर इसकी निर्माण की माँग को लेकर इसकी प्रारम्भिक जानकारी के लिए रेल मंत्रालय से प्रश्न किया, रेल मंत्रालय ने इस रेलवे लाइन परियोजना की अस्तित्वता की बात को स्वीकार किया और बताया कि यह रेल लाइन परियोजना रेल मंत्रालय के कम प्रार्थिमिकता वाले योजनाओं में से है। सांसद ने इस रेल परियोजना को उच्च प्रार्थिमिकता वाले परियोजना में शामिल करने के लिए रेल मंत्री से जल्द मिलने का आश्वासन दिया ताकि पूर्णिया के लोगों को पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ने का नजदीकी रेल रूट की सुविधा मिले। इसके अतिरिक्त गुप्त चुप ढंग से द्वेष की भावनाओं से देश की प्रतिष्ठित मुस्लिम महिलाओं को उनकी चरित्र हनन के उद्देश्य से उनकी खरीद बिक्री की ऐप्स सुल्ली डील्स और लिबरल डॉगी जैसे आपत्तिजनक जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म और उसके नकाबपोश निर्माताओं के खिलाफ देश भर से उठने वाली आवाज को सांसद ने संज्ञान में लेकर केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से मिलकर इसकी शिकायत कर ऐसे आपत्तिजनक एप्स के डवलपर्स के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तारी और त्वरित करवाई की जाने की मांग की, गृहमंत्री ने कारवाई का आश्वासन दिया और ऐसे एप्स डिलीट भी किए गए। पेगासस जासूसी एप्स पर सांसद ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना कर के नाराजगी जाहिर की, विपक्ष के नेताओं की जासूसी के इन हरकतों से विपक्ष के सांसदों की सुरक्षा प्रोटोकॉल कमजोर हो जाती है जिसपर केंद्र सरकार को सख्त कदम उठानी चाहिए, इसपर केंद्र सरकार की निष्क्रियता पर सांसद ने सवाल खड़े किए। देश में बढ़ती पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की आसमान छूते दामों पर केंद्र की नीतियों की आलोचना किया। महंगाई कम करने के नाम पर पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने वाली केंद्र सरकार महंगाई पर किसी प्रकार की नियंत्रण रखने पर अबतक नाकाम रहे। गौरतलब है कि महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सांसद ने विपक्ष के साथ मिलकर दिल्ली में हाल फिलहाल में प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!