शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सिविल सर्जन ने मनोरंजन क्लब पूजा पंडाल के पास 9 टू 9 केंद्र का किया उद्घाटन
चार दिनों तक सुबह 9 बजे से 9 बजे रात तक होगा टीकाकरण केंद्र का संचालन
टीका लेकर त्यौहार मनाएं: जिलाधिकारी
जिलावासियों को दुर्गा पूजा पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष तोहफा दिया जा रहा है। अब उन्हें वैक्सीन लेने के लिए अलग से समय नहीं निकालना पड़ेगा। लोग पूजा-पंडालों में पूजा अर्चना और दर्शन के साथ साथ कोविड-19 का टीका भी ले सकते हैं। दुर्गा-पूजा के दौरान प्रमुख पूजा पंडालों के पास लोगों को कोरोना जांच व टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिये जिले के प्रमुख 13 पूजा पंडालों के पास टीकाकरण सत्र का संचालन किया जा रहा है। पूजा के दौरान आयोजित विशेष सत्र सुबह 9 बजे से 9 बजे रात तक संचालित किया जायेगा। ताकि प्रतिमा के दर्शन व मेला घूमने के मकसद से निकले वंचित लोग आसानी से अपना टीकाकरण करा सकें। चिह्नित स्थलों पर टीकाकरण केंद्र का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को किया गया। शहर के प्रसिद्ध मनोरंजन क्लब दुर्गा पूजा समिति के पास ऐसे ही एक टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने किया।
टीका लेकर त्यौहार मनाएं:
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलेवासियो को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्यौहारों के रंग में संक्रमण दस्तक देकर फीका न कर दें। इसको ध्यान में रखते हुए इस बार विभाग ने पहल की है। पूजा पंडालों में टीकाकरण एव जांच की व्यवस्था की गयी है। जो भी व्यक्ति अभी तक टीकाकरण से वंचित हैं या दूसरी डोज नहीं ले पाये हैं उनके लिये 9 टू 9 केंद्र का संचालन बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। केंद्रों पर पहुंच कर लोग आसानी से अपना टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण से वंचित लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिये। उनसे अपील है कि टीकाकरण जरूर कराएं। टीका लेकर हीं त्यौहार को मनाएं। दोनों डोज लेने के बाद आप सुरक्षित हो सकते हैं। वैक्सीन की दोनों डोज लेना आवश्यक है।
वंचितों को विशेष सुविधा प्रदान करने का है प्रयास :
मनोरंजन क्लब दुर्गा पूजा समिति केंद्र का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि जिले में शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देश में सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के बाहर से घर लौटने सहित भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए संक्रमण के प्रसार का खतरा बरकरार है। इसे लेकर लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है।
जिले के 13 स्थानों पर हो रहा सत्र संचालित :
केयर इंडिया के डीटीएल प्रशान्जित प्रमाणिक ने बताया कि जिले में दुर्गा पूजा पंडालों में बनाये गये टीकाकरण केंद्र पर केयर इंडिया की टीम के द्वारा विशेष सहयोग किया गया है। टीकाकर्मी दल और वैक्सीन को छोड़कर सभी जिम्मेदारी केयर इंडिया की टीम को सौंपी गयी है। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों को सुसज्जित किया गया है। डीपीएम डॉ मुनाजिम ने कहा सत्र स्थल पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ, दिव्यांगों के लिए ड्राइव एंड थ्रू कॉर्नर व सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा जहां अब तक टीके से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं दूसरे डोज से वंचित लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया सत्र आयोजन से संबंधित सूचना का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।
सिविल सर्जन ने की त्यौहारों में सभी लोग को विशेष ख्याल रखने की अपील :
- त्यौहार के दौरान पूजा पंडाल या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें ।
- इस दौरान हाथों कि नियमित साफ-सफाई के लिए साबुन या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
- भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने पर सभी शारीरिक दूरी के नियम के तहत एक-दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी बरतें।