Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीएचओ, एएनएम एवं आशा को दिया जाएगा टीम बेस्ड इंसेंटिव।

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

कोविड संक्रमण काल में स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियोजित कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर एवं उनके पोषक क्षेत्रों में कार्यरत एएनएम एवं आशा को मानदेय के अतिरिक्त इंसेंटिव भी मिलेगा। यह प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा। अधिकतम राशि 15 सौ है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि एएनएम एवं आशा को टीम बेस्ड इंसेंटिव दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम राशि क्रमश: 15 सौ तथा एक हजार रुपये है। पत्र द्वारा सभी सिविल सर्जन को सूचित किया जा चुका है। कोविड काल में आशा और एएनएम ने अच्छा काम किया है। सभी आशा और एएनएम ने कोविड टीकाकरण के लिए चलाए गए हर घर दस्तक कार्यक्रम और जागरूकता में भी अहम भूमिका निभाई है। सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वह अपने स्तर से संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों को कोविड से संबंधित कार्य करने के एवज में अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रतिमाह का परफारमेंस बेस्ड इंसेंटिव और टीम बेस्ड इंसेंटिव की राशि देना सुनिश्चित कराएं।

स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं आशा और एएनएम:-

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस संबंध में पत्र के द्वारा सभी सिविल सर्जन को सूचित भी किया जा चुका है। कोविड काल में आशा और एएनएम ने काफी अच्छा काम किया है। आम लोगों की बेहतरी के लिए इनकी भूमिका को भूला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यह हमारे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। ये हमारे स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!